अलीगढ़ जनपद: के कस्बा विजयगढ़ थाना क्षेत्र में बीस दिन पूर्व से बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा बंद पड़ने से उपभोक्ता परेशान। है अभी तक समस्या को दूर नहीं किया गया है।

जिसके कारण उपभोक्ता अन्य  कंपनियों की ओर  रुझान कर रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक कस्बा  मोहल्ला ब्राह्मण में बीएसएनल का टावर लगा हुआ है। लेकिन  आए दिन नेटवर्क बंद होने से,  20 दिन पूर्व से उपभोक्ता को कनेक्टिविटी नहीं मिल पा रही है। इस दौरान परेशान हो कर उपभोक्ता दूसरी कंपनियों के इंटरनेट का सहारा लेकर कार्य कर रहे हैं। तथा क्षेत्रीय लोगों ने अधिकारियों से छः दिन पूर्व  नेटवर्क ना आने की शिकायत की थी। इस पर 2 दिन में सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया था। बीएसएनल के जेटीओ अधिकारी जितेंद्र कुमार,डीपी सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि टावर में आई कमी को ठीक किया जा रहा है। कर्मचारी कार्य कर रहे हैं समस्या जल्द दूर की जाएगी।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours