बिचपुरबा अमथरा टिकुरियन मेंअवैध शराब का वना केन्द्र

                                                  कन्नौज जिला ब्युरो अमित चतुर्वेदी

-युवा हो रहे शराब के पीने से बर्बाद
-आर्थिक लालच मे पुलिस नही लगा रही लगाम
-अपराधी पहुंचते है अवैध शराब के केन्द्रो पर
-महिलाये भी समलित है शराब के गोरख धन्धे में
अमोलर,कन्नौज ।अवैध देशी शराब वनाकर वेचने का वर्षो पुराना गोरख धन्धा क्षेत्र मे रूकने का नाम नही ले रहा है।शासन व प्रशासन के प्रयास के बावजूद भी क्षेत्र मे वडे पैमाने पर अवैध देशी कच्ची शराब तैयार कर उसको वेचने का धन्धा धीरे धीरे क्षेत्र के अन्य ग्रामो व कस्वो मे पहुचता जा रहा है।तालग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम टिकुरियन मे सवसे पहले शराब वनाने का कार्य ग्राम वासियो द्वारा करना प्रारम्भ किया गया था।जो अब धीरे धीरे क्षेत्र के कई दर्जन ग्रामो मे वडे पैमाने पर ग्रामीणो के द्वारा किया जा रहा है।सवसे अधिक शराब वनाने का कार्य अमथरा टिकुरियन बिचपुरबा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्रामो मे अवैध देशी कच्ची शराब वनाकर वेचने का कार्य किया जा रहा है।शराब के वनाने और वेचने का क्षेत्र मे अमथरा बिचपुरबा टिकुरियन मुख्य केन्द्र वन चुका है।जिसके चलते अमोलर  पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्रामो की अपराधिक स्थिति भी गम्भीर होती जा रही है।आये दिन अपराध मामले लगातार  हो रहे है।जिससे क्षेत्र के निवासियो की सुख चेन की नींद खो चुकी है।क्षेत्र मे अवैध शराब वनाकर वेचने के गोरख धन्धे मे वडे पैमाने पर लोगो के जुड जाने से शराब के धन्धे मे लोगो का जुडना चिंता का विषय वना हुआ है।ग्रामीण अवैध रूप से वनाकर वेची जाने वाली शराब को परचून की दुकान पर भी वेचने का कार्य कर रहे है।अवैध शराब के केन्द्रो पर महिलाओ द्वारा शराब को वेचने से शांति व्यवस्था की स्थिति भी विगड रही है।क्षेत्र वासियो की सुरक्षा खतरे मे होती जा रही है।वही क्षेत्र का युवा वर्ग वडी तेजी से शराब के पीने का आदी होता जा रहा है।वही शराब के धन्धे पर रोक लगाने की जिम्मेदारी संभाले चौकी अमोलर पुलिस वल आर्थिक लाभ के लालच मे अवैध शराब के इस गोरख धन्धे पर किसी भी कीमत पर लगाम कसने पर आमादा होता नही दिखाई दे रहा है।जिसके चलते क्षेत्र वासियो मे रोष वना हुआ है।क्षेत्र के युवा वर्ग के विगडने से हजारो जिन्दगियां बर्बादी की कगार पर पहुंच चुकी है।वही केन्द्रो पर अपराधी वर्ग के लोगो की भरमार से क्षेत्र के लोगो की सुरक्षा को भी संकट के बादल मडराने लगे है।इसका असर सबसे ज्यादा घरेलू मामलों दिखाईं देता है कुछ लोग शराब को पीने के बाद घरों में महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours