पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन को इस साल इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार मिलेगा. साल 2004 से 2014 के बीच देश का नेतृत्व करने और वैश्विक स्तर पर भारत का औहदा बढ़ाने के लिए उन्हें इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार दिया जाएगा.

इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के अनुसार, सिंह को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाली एक अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया.

ट्रस्ट सचिव सुमन दुबे ने इस संबंध में बयान जारी कर यह जानकारी दी.

मनमोहन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और पी वी नरसिंह राव के प्रधानमंत्री काल में वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. मनमोहन सिंह भारत के तीसरे ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने पीएम के रूप में अपने दो कार्यकाल पूरे किए.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours