PM Modi: देवेंद्र फडणवीस दावोस स्विट्जरलैंड में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल नहीं होंगे. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 15 से 19 जनवरी के बीच विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए दावोस जाने वाले हैं. लेकिन अब ये खबर आई है कि देवेंद्र फडणवीस दावोस स्विट्जरलैंड में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल नहीं होंगे. पीएम मोदी 19 तारीख को मुंबई आ रहे हैं. इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पीएम की अगवानी करेंगे. सीएम शिंदे 15 तारीख को दावोस जाएंगे लेकिन 18 तारीख देर रात वापस आ जाएंगे. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री लगभग 1L CR के MOU पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.
पीएम मोदी का मुंबई दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 जनवरी को मुंबई के दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को पीएम मोदी नरेंद्र मोदी की मुंबई यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए समीक्षा बैठक भी की. राज्य में एकनाथ शिंदे सरकार के सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी की यह पहली महाराष्ट्र यात्रा होगी. अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वह 2ए और 7 सहित मुंबई मेट्रो लाइन की दो नई लाइनों का भी उद्घाटन करेंगे.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours