ठाणे I ठाणे पुलिस ने एक नाबालिग को 14 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर कई बार अपनी हवस का शिकार बनाने और उसे गर्भवती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के प्रवक्ता सुखदा नारकर ने बताया कि डोंबिवली का रहने वाला 17 वर्षीय आरोपी पीड़िता के माता

पिता और भाई के घर पर न होने पर वहां जाता रहता था। अक्तूबर 2017 से इस साल फरवरी तक उसने पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार किया। नारकर ने कहा, 'पीड़िता अब दो माह की गर्भवती है। उसके घर वालों ने बुधवार शाम शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।' 

पुलिस ने बताया कि मानपाड़ा पुलिस थानेमें आईपीसी और पोक्सो ऐक्ट के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours