स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा फिर से विवादों में फंसते जा रहे हैं. पहले उनके ट्विटर हैंडल से गालियों से भरे ट्वीट शेयर हुए और अब सामने आया है कि कपिल शर्मा ने पूर्व शो के प्रोड्यूसर और एक एक पत्रकार विक्की लालवानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. कपिल ने इस​ शिकायत में ब्लैक​मेलिंग और वसूली का आरोप लगाया है.प्रीति और नीति द कपिल शर्मा शो की क्रिएटिव डायरेक्टर्स थीं.
मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई शिकायत में कपिल ने उन्हें मीडिया में बदनाम करने का आरोप लगाया है.

कपिल ने कहा ​है कि इसके बदले उन्होंने 25 लाख रुपए की मांग की थी.हालांकि पत्रकार विक्की लालवानी का कहना है कि मैंने कपिल के लिए डिजिटल मीडिया कैम्पेन किया, अब वो इसका पेमेंट नहीं कर रहे हैं। कपिल मेरी कुछ रिपोर्ट्स से भी खफा हैं। लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं। एक दिन उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान मुझे गालियां दीं और बेटी के लिए गंदी बातें भी कहीं। दूसरी तरफ कपिल शर्मा ने उनपर फर्जी खबरें चलाने का आरोप लगाया है.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को कपिल शर्मा के ट्विटर हैंडल से गालियों से भरे कई ट्वीट किए गए थे. इसमें उन्होंने सलमान खान की सजा को लेकर भी अपना गुस्सा जाहिर किया था. इसके कुछ मिनट बाद मीडिया के लिए गालियां भी लिखीं. ये ट्वीट मीडिया में आई उन खबरों को लेकर थे, जिनमें दावा किया गया था कि उनका नया टीवी शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' हफ्ते भर में बंद हो जाएगा। कपिल ने इसे फेक न्यूज बताया। इसके कुछ देर बाद ये सभी ​ट्वीट डिलीट भी कर दिए गए.



लेकिन फिर अचानक शनिवार को ट्वीट कर कपिल ने खुद एक्सेप्ट किया कि गालियों से भरे ट्ववीट उन्होंने ही किए थे जिसे बाद में उनकी टीम ने डिलीट किया. हालांकि ​कपिल को कोई अफसोस नहीं हैं कि उन्होंने गालियां लिखीं. कपिल शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि  उन्‍होंने जो भी लिखा, द‍िल से लिखा और किसी से डरने वाले नहीं हैं. इसके बाद किए एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वह सभी का बेहद सम्‍मान करते हैं।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours