नई दिल्ली I पिछले दिनों अरमान कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा का विवाद खुलकर सामने आ गया. अरमान की लिव इन पार्टनर नीरू रंधावा ने उन पर बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अरमान पर एफआईआर दर्ज हुई थी.

कई दिनों तक फरार रहने के बाद अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन इसके बाद नाटकीय ढंग से नीरू ने अपनी शिकायत वापस ले ली. अरमान ने ये पूरा मामला कोर्ट के बाहर अपने दोस्त को एक करोड़ रुपए देकर सेटल किया था. शुक्रवार को अरमान को रिहा कर दिया गया. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरमान फरारी के दौरान अपने दोस्त बाबा के लोनावाला वाले फार्महाउस में छि‍पे थे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की.
अरमान की गिरफ्तारी के 20 घंटे के अंदर ही नीरू ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी. अरमान की वकील लक्ष्मी रमन ने मजिस्ट्रेट प्रगति येरलेकर को बताया कि अरमान और नीरू के बीच कोर्ट के बाहर केस सेटल कर लिया गया है.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours