नई दिल्ली I कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपने चुटीले और तीखे ट्वीट्स से केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वह रोजाना सरकार पर हमला कर रहे हैं और अपने ट्वीट के जरिए एक तीर से कई निशाना साध रहे हैं.
राहुल गांधी ने बुधवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के पद छोड़ने को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 'देश की अर्थव्यवस्था का जहाज डूब रहा है और कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्रियों अरुण जेटली और पीयूष गोयल के साथ ही आरएसएस पर भी निशाना साधा.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पूर्व (?) वित्त मंत्री (जेटली) अपने कमरे में बंद होकर फेसबुक पर खबरें ब्रेक कर रहे हैं. बीजेपी के कोषाध्यक्ष (गोयल) के पास भारतीय अर्थव्यवस्था की सारी कुंजी है.'
राहुल गांधी ने इसी ट्वीट के जरिए आरोप लगाया कि आरएसएस का 'अदृश्य हाथ' जहाज को चट्टानों की तरफ ले जा रहा है और ऐसे में अक्लमंद लोग डूबता जहाज छोड़कर भाग रहे हैं.
उन्होंने 5 लाइन के अपने ट्वीट की चौथी लाइन में प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'इस बीच, कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं. सब ओर हंगामा बरपा हुआ है.'
राहुल का यह ट्वीट उस समय आया जब अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि अरविंद सुब्रमण्यम वित्त मंत्रालय छोड़ रहे हैं और वह अपनी 'पारिवारिक प्रतिबद्धताओं' की वजह से अमेरिका लौट रहे हैं.
सुब्रमण्यम को 16 अक्टूबर, 2014 को वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई थी. 2017 में उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था.
राहुल का दो दिन पुराना ट्वीट
इस ट्वीट से 2 दिन पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में एलजी ऑफिस और सीएम ऑफिस में जारी धरने पर भी अनोखे अंदाज में ट्वीट किया था और 5 लाइन के इस ट्वीट पर मोदी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना भी साध लिया और किसी का पक्ष भी नहीं लिया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours