रणबीर कपूर की 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. जहां एक ओर 'संजू' इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन कर सामने आई. वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर तीसरे दिन की कमाई के मामले में सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
बाहुबली के लिए लगभग सभी ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि कमाई में इस फिल्म का रिकॉर्ड कोई दूसरी फिल्म नहीं तोड़ सकेगी. लेकिन रनबीर की 'संजू' ने सभी एक्सपर्ट्स को करारा जवाब देते हुए बाहुबली 2 की तीसरे दिन हुई कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘संजू’ ने तीसरे दिन 46.71 करोड़ के कारोबार के साथ पहले वीकेंड पर लगबग 120.06 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
कमाई के मामले में सलमान खान की 'रेस 3' काफी चर्चा में थी. लेकिन 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर आते ही न सिर्फ 'बाहुबली 2' बल्कि 'रेस 3', टाइगर श्रॉफ की 'बाग़ी-2', रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत'को भी काफी पीछे छोड़ दिया है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours