बर्मिंघम I टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 287 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 274 रन पर ढेर हो गई. इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 13 रन की बढ़त मिली. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 180 रन बनाए जिसके बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 194 रनों का टारगेट मिला.

टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट गंवा कर 110 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (43 रन) और दिनेश कार्तिक (18 रन) क्रीज पर हैं. भारतीय टीम 194 रनों के लक्ष्य से अभी भी 84 रन दूर है. एजबेस्टन के हालात के मद्देनजर मैच उस पड़ाव पर है कि जीत किसी भी टीम के हिस्से आ सकती है. कोहली ने अपनी पारी में अभी तक 76 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए हैं. उनके साथ दिनेश कार्तिक विकेट पर मौजूद हैं. कार्तिक और कोहली के बीच छठे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

भारतीय टीम के बल्लेबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया. शिखर धवन, लोकेश राहुल और रविचंद्रन अश्विन ने 13-13 रनों का योगदान गिया. वहीं मुरली विजय (6) और अजिंक्य रहाणे (2) दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. इंग्लैंड के लिए अभी तक स्टुअर्ट ब्रॉड दो विकेट ले चुके हैं. सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली है.

दूसरी पारी में टीम इंडिया के विकेट
मुरली विजय (6) और शिखर धवन (13) फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे. स्टुअर्ट ब्रॉड (29 रन देकर दो) ने इन दोनों को आठ ओवर के अंदर पवेलियन भेज दिया था. शुरू में जीवनदान पाने वाले विजय एलबीडब्ल्यू आउट हुए जबकि धवन ने ढीला शॉट खेलकर विकेट के पीछे कैच दिया.
केएल राहुल (13) शुरू से ही बाहर जाती गेंदों से जूझ रहे थे. उन्होंने बेन स्टोक्स की गुडलेंथ गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ को आसान कैच दिया. अंजिक्य रहाणे (2) भी नहीं चल पाए. बेयरस्टॉ ने कुरेन की गेंद पर उनका नीचा रहता हुआ कैच लपका.

कोहली ने पहली पारी की तरह एक छोर संभाले रखा लेकिन इस बार बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया तथा अश्विन (13) को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. उन्होंने तीन चौके लगाए लेकिन जेम्स एंडरसन की खूबसूरत गेंद उनके बल्ले को चूमकर विकेटकीपर बेयरस्टॉ के दस्तानों में समा गई.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours