दुबई I भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार देर रात दुबई में खेला गया एशिया कप 2018 का सुपर चार मैच टाई रहा. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 मैचों की पारी के दम पर भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई पर समाप्त हुआ.
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन की दरकार थी और उनके हाथ में सिर्फ एक ही विकेट था. लेकिन, आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए राशिद खान ने सिर्फ 6 रन ही दिए और जडेजा का विकेट हासिल कर भारतीय पारी को 252 रनों पर समेट दिया और मैच टाई हो गया.
राशिद के अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए सात रन चाहिए थे. जडेजा ने राशिद की दूसरी गेंद पर चौके के साथ भारत को जीत के करीब पहुंचाया. जडेजा अगली गेंद पर एक रन लिया. खलील अहमद ने भी अगली गेंद पर एक रन लिया जिससे भारत को जीत के लिए अंतिम दो गेंद पर एक रन बनाना था. जडेजा ने हालांकि पांचवीं गेंद को हवा में खेलकर जादरान को कैच थमा दिया और मैच टाई हो गया.
फाइनल में 28 सितंबर को भारत का सामना बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बुधवार को होने वाले मैच के विजेता से होगा.
भारत के लिए लोकेश राहुल ने 66 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए. अंबति रायडू ने 49 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और इतने की छक्के शामिल हैं. दिनेश कार्तिक ने 44 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए आफताब आलम, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए.
शहजाद के दम पर अफगानिस्तान ने बनाए 252 रन
मोहम्मद शहजाद (124) की तूफानी पारी के बाद निचले क्रम में मोहम्मद नबी (64) के अर्धशतक के दम पर अफगानिस्तान ने भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा. शहजाद और नबी के अलावा अफगानिस्तान का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाने में सफल रही.
भारतीय गेंदबाज एक तरफ से विकेट ले रहे थे, लेकिन शहजाद दूसरे छोर से लगातार बड़े शॉट खेल अपनी टीम का स्कोरबोर्ड चला रहे थे. अफगानिस्तान ने अपना पहला विकेट 65 के कुल स्कोर पर जावेद अहमदी के रूप में खोया.
इस स्कोर में जावेद ने सिर्फ पांच रनों का योगदान दिया. अहमदी को रवींद्र जडेजा ने आउट किया. जडेजा ने ही रहमत शाह (3) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. वह 81 के कुल स्कोर पर आउट हुए.
एक रन बाद कप्तान के तौर पर अपना 200वां मैच खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कुलदीप यादव की गेंद पर हशमातुल्लाह शाहिदी (0) को स्टंप करा भारत को तीसरी सफलता दिलाई. अगली गेंद पर कुलदीप ने अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान को भी बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया.
दूसरे छोर पर खड़े शहजाद हालांकि रूके नहीं और उन्होंने अपना खेल जारी रखा. इसी बीच शहजाद ने 29वें ओवर की पहली गेंद पर पदार्पण कर रहे दीपक चहर पर चौका मार अपना पांचवां शतक पूरा किया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours