मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि अभिनेत्रियों के लिए चीजें काफी बेहतर हो गयी हैं और उनके लिए विविधता एवं विकल्प बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आठ साल पहले जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, तब की तुलना में अब महिलाओं को जो भूमिकाएं मिल रही हैं उसमें बदलाव आया है।
तापसी ने एक चैनल से कहा, ‘‘फिल्मों की पसंद बेहतर हो गई है, अब महिला किरदारों की विविधता अधिक है और हां, वाकई (अभिनेत्रियों के लिए) चीजें काफी बेहतर हुई हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘विविधता के मामले में स्थिति अब बेहतर हो गई है और महिला किरदार के लिए फिल्मों के विकल्प अधिक है।’’  
फिलहाल कई फिल्मी परियोजनाओं से जुड़ीं पन्नू अब भी यह नहीं मानना चाहती हैं कि वह अपने करियर के चरम पर हैं। उन्होंने कहा कि उनका सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है। 

 


Post A Comment:
0 comments so far,add yours