नई दिल्ली I कांग्रेस महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के सिलसिले में महाराष्ट्र के वर्धा से 2 अक्टूबर से एक साल का अभियान शुरू करने जा रही है. साथ ही पार्टी 2 अक्टूबर को वर्धा के सेवाग्राम गांव में पार्टी कार्यसमिति की बैठक के साथ जनसभा का आयोजन करेगी.

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा, 'महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में उनके संदेश को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशभर में जन-जन तक पहुंचाने का फैसला किया है और इसकी शुरुआत वर्धा सेवाग्राम आश्रम से की जाएगी.'

नागपुर के पास स्थित सेवाग्राम महात्मा गांधी का 1936 से लेकर 1948 तक निवास रहा. सेवाग्राम आश्रम से ही महात्मा गांधी ने अगस्त 1942 में 'भारत छोड़ो आंदोलन' का आह्वान किया था.

देश के राजनीतिक हालात को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेता वर्धा में कार्यसमिति की बैठक में मंथन करेंगे. इसके अलावा प्रार्थना सभा का भी आयोजन होगा. कांग्रेस का टॉप नेतृत्व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सेवाग्राम में शांति मार्च का भी आयोजन करेगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बाद में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

हालांकि पार्टी के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस 'विचारधारा' की लड़ाई को नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय के पास तक ले जाना चाहती है. गहलोत ने कहा, 'ये सोच समझ से बाहर है कि फासीवाद को मानने वाले राजनीतिक फायदे के लिए महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये फासीवादी ताकतें, जो हिंसा में विश्वास रखती हैं, महात्मा गांधी का नाम ले रही हैं. हम आज पूरे देश में नफरत का माहौल देख रहे हैं. राहुल गांधी चाहते हैं कि महात्मा गांधी का शांति, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देशभर में फैले, इसीलिए कांग्रेस इस अभियान को शुरू करने जा रही है.'

कांग्रेस 2 अक्टूबर से ही पार्टी अपना जनसंपर्क अभियान भी शुरू करने जा रही है. जनसंपर्क अभियान के जरिए लोगों तक पहुंचने के साथ पार्टी चंदा भी जुटाएगी.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours