चंडीगढ़: रविवार को संत अमृतसर के राजासांसी में संत निरंकारी समागम के दौरान तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले की जांच एनआईए कर रही और इस बीच कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। पंजाब पुलिस के मुताबिक ग्रेनेड अटैक में शामिल पल्सर की पहचान हो चुकी है। इस सिलसिले में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द ही इस ग्रेनेड अटैक के गुनहगार कानून की गिरफ्त में होंगे। स्थानीय लोगों को अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही गांव वालों से भी सहयोग की अपील की गई है। 
पंजाब सरकार ने संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए 50 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया है। आम लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें किसी तरह की जानकारी मिलती है तो वो 181 पर जानकारी दे सकते हैं ऐसा करने वालों के नाम को गुप्त रखा जाएगा


इससे पहले एनआईए की टीम ने बीती रात घटनास्थल का दौरा किया और तहकीकात शुरू की। इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी और डीडी इंटेलिजेंस से भी बातचीत की गई।


मामले की गंभीरता को समझते हुए पंजाब पुलिस के डीजीपी मौके पर हैं। बताया जा रहा है कि दो साल पहले पल्सर बेची गई और इस संबंध में और जानकारी इकठ्ठा की जा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा था कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह हमला आईएसआई के माध्यम से खालिस्तानी/कश्मीरी आतंकी समूहों द्वारा किया गया है। पुलिस टीमों ने कई जगहों पर छापे मारे हैं और उन्हें कुछ संदिग्ध चीजें मिले हैं। जांच एजेंसिया इस मामले की जांच कर रही है।'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours