नई दिल्ली । जाने माने अर्थशास्त्री और स्तंभकार सुरजीत भल्ला ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की पार्ट-टाइम सदस्यता से एक दिसंबर को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बताया, "मैने पीएमईएसी की पार्ट-टाइम सदस्यता से मैंने एक दिसंबर को इस्तीफा दे दिया है।"
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबोरॉय करते हैं। इनके अलावा इसमें रथिन रॉय, रतन वाटल, आशिमा गोयल और शमिका रावी अन्य पार्ट टाइम सदस्य हैं।

भल्ला के इस्तीफे की खबर ऐसे समय में सामने आई है जब बीते दिन आरबीआई के गवर्नर ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। भले ही पटेल ने अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया हो, लेकिन उनका आरबीआइ की स्वायत्ता और उसके रिजर्व को सरकार को ट्रांसफर किए जाने समेत अन्य अहम मुद्दों पर सरकार के साथ टकराव चल रहा था।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours