नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने अक्सर बॉलीवुड के सितारे आते रहते हैं। कई बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी उनसे मिल चुके हैं। कुछ वक्त पहले अभिनेता रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना जैसे कई सितारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली आए थे और अब दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने उनसे मुलाकात की है।
बुधवार को हुई इस मुलाकात के बाद अनिल कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करते हुए एक तस्वीर अपने ट्विटर पर साझा की है और साथ ही अपनी इस मुलाकात का अनुभव भी बताया है। उन्होंने तस्वीर शेयर कर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है।
उन्होंने लिखा, 'आज मुझे माननीय प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला। इस बातचीत के बाद मैं बेहद प्रेरित महसूस कर रहा हूं। उनकी दृष्टि और प्रतिभआ कमाल की है। उनसे मिलकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बहुत खुशी हो रही है।'
Post A Comment:
0 comments so far,add yours