सिडनी: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 34 रनों की हार का कारण बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत न मिलने को बताया है। कोहली ने कहा है कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा काम किया लेकिन बल्लेबाजी में कहीं न कहीं कमी रह गई।  कोहली ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, 'हम जिस तरह से खेले उससे हम खुश नहीं हैं। हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। इस विकेट पर 300 से ज्यादा का स्कोर बनना था लेकिन हमने उन्हें यहां तक नहीं पहुंचने दिया। हमें लगा था कि 288 हासिल करने वाला लक्ष्य है। शुरुआत में तीन विकेट खोना किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं होता।'
कोहली ने शतक लगाने वाले रोहित शर्मा की तारीफ की। साथ ही उनके साथ शतकीय साझेदारी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के योगदान को भी सराहा। रोहित ने 133 रनों की पारी खेली तो वहीं धोनी ने 51 रन बनाए। एक साल लंबे अंतराल में उनके बल्ले से निकली पहली अर्धशतकीय पारी है। इससे पहले पिछले साल वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 42 रन था। यह पारी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में पिछले साल जनवरी में खेली थी। 
कोहली ने कहा, 'रोहित ने बेहतरीन पारी खेली और धोनी ने उनका अच्छा साथ दिया, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह का मैच का टेम्पो था उसमें हम और अच्छा कर सकते थे। दोनों ने मैच को गहराई में पहुंचा दिया था, लेकिन धोनी उसी जगह आउट हो गए। इससे रोहित पर दवाब आ गया। एक और अच्छी साझेदारी होती तो मैच हमारे नाम होता, लेकिन शुरुआत में तीन विकेट गिरना सबसे बड़ी समस्या रही और ऑस्ट्रेलिया ने हमें वहां से वापसी नहीं करने दी।" इस मैच को जीतकर आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मैच 15 जनवरी को एडिलेड में खेला जाएगा। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours