नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने जनसंख्या नियंत्रण के बारे में एक सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन्हें दो से ज्यादा बच्चे हैं उनके मत देने के अधिकार को छीन लेना चाहिए। यही नहीं वैसे लोगों के चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए। इसके साथ ही वैसे लोगों को किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा नहीं देना चाहिए। सरकारी स्कूलों में सरकारी नौकरी के लिए दिए गए आवेदनों को खारिज कर देना चाहिए।

रामदेव ने कहा कि इस देश की असली समस्या बढ़ रही जनसंख्या है। जनसंख्या की वजह से संसाधनों पर जरूरत से ज्यादा दबाव है। वो अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि इस विषय पर सख्ती से कानून को अमल में लाने की जरूरत है। अगर उनके द्वारा सुझाए गए उपायों पर अमल किया गया तो निश्चित तौर पर जनसंख्या पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।  


बता दें कि जनसंख्या के मामले में चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है। देश  को जब आजादी मिली उस वक्त जन्म दर और मृत्यु दर दोनों ज्यादा थी। इसका असर था कि नेट जनसंख्या बढ़ोतरी पर ज्यादा असर नहीं दिखता था। आजादी मिलने के बाद स्वास्थय सुविधाओं के बेहतर होने से मृत्यु दर में कमी आई और जिसका असर जनसंख्या बढ़ोतरी में देखा गया। 1970 का साल आते आते जनसंख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। इस तरह की तस्वीर का सामना करने के लिए तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम का ऐलान किया जिसमें नसबंदी भी शामिल था। लेकिन उसका बेजा इस्तेमाल होने की वजह से लोगों में नाराजगी पनपी। फिर उसके बाद की सरकारों ने इस विषय का सामना करने के लिए कड़े प्रावधानों से बचते रहे। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours