सूरत : परोक्ष रूप से गांधी-नेहरू परिवार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जिन्होंने देश को डराकर इसे जेल बना डाला था, वे अब अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं। ‘नया भारत युवा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि एक ‘चायवाला’ उन्हें चुनौती देगा। कांग्रेस और विपक्षी दलों के प्रस्तावित गठबंधन पर श्रोताओं के सवाल पर मोदी ने कहा कि जब वह सत्ता में आए थे तो उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा, ‘आपने चार पीढ़ियां देखी हैं, जिनके नाम से ही देश डर जाता था। उनकी ताकत ऐसी थी कि उन्होंने देश को (आपातकाल के दौरान) 18 महीने तक जेल बना डाला था। किसी ने नहीं सोचा था कि एक चायवाला उन्हें चुनौती देगा।’ मोदी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आपको पता होगा कि वे जमानत पर चल रहे हैं।’ संभवत: उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले का हवाला दिया, जिसमें राहुल और सोनिया गांधी जमानत पर हैं । 
उन्होंने कहा, ‘आपको पता है कि वे जमानत पर चल रहे हैं। उनके दरबारी अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं। मुझे विश्वास है, मुझे 125 करोड़ लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है...चाहे वे अदालतों के कितने भी चक्कर लगा लें, एक दिन उन्हें जाना होगा। जिन्होंने देश को लूटा है, उसे लौटाना होगा।’ एक तरह से आगामी लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने निराशा की जगह आशा जगाकर बदलाव लाने का काम किया है। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours