ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू के खिलाफ संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत हुई है। बता दें कि इस मुकाबले में रायुडू ने सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की थी।

अंबाती रायडू के खिलाफ ये शिकायत 12 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए मुकाबले के बाद हुई। मैच की आधिकारिक रिपोर्ट इंडिया मैनेजमेंट को सौंपते हुए रायडू के गेंदाबाजी एक्शन को लेकर चिंता जताई गई है।

आईसीसी की प्रक्रिया के तहत अब रायडू के बॉलिंग एक्शन पर नजर रखी जाएगी। इतना ही नहीं 14 दिन के अंदर रायडू को अपने बॉलिंग एक्शन को लेकर टेस्टिंग का सामना करना होगा। हालांकि रिपोर्ट का नतीजा आने तक रायडू को गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई है।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours