नई दिल्ली: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में होने वाले विश्वप कप जीतने के दावेदारों में शुमार किया है। उनका कहना है कि इंग्लैंड और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत भी विश्व कप के दावेदारों में से एक है। वॉर्न ने मंगलवार को ट्विटर पर अपनी इस राय का इजहार किया।
वॉर्न ने लिखा, 'मुझे वास्तव में विश्वास है कि आस्ट्रेलिया फिर से इसे जीत सकता है। जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे पास परिस्थितियों और मैच विजेता जैसे खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड और भारत भी इसके दावेदार है। लेकिन अगर चयनकर्ताओं ने अच्छे से अपनी भूमिका निभाई तो 100 प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया फिर से जीत सकता है।'
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन ने भी टीम इंडिया को खिताब का दावेदार बताया था। उन्होंने कहा था, 'विश्व कप 2019 में दस सर्वश्रेष्ठ टीमें भाग लेंगी। भारत इस समय बहुत अच्छा खेल रहा है और खिताब का दावेदार है। इंग्लैंड वनडे में सर्वश्रेष्ठ टीम है जबकि दक्षिण अफ्रीका भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। विश्व कप कौन जीतेगा इस तरह की भविष्यवाणी करना मुश्किल है।'
Post A Comment:
0 comments so far,add yours