अहमदाबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जनता का जबर्दस्त समर्थन होने का दावा करते हुए मंगलवार को कहा कि विपक्षी दलों का प्रस्तावित ‘महागठबंधन’ राज्य स्तर के नेताओं का गठबंधन है जिसके लिए लोकसभा चुनाव में कोई संभावना नहीं है। शाह ने मोदी का मुकाबला करने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन करने की कोशिश कर रहे विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने विपक्षी दलों से जानना चाहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए उनका ‘चेहरा’ और प्रस्तावित महागठबंधन के लिए उनका नेता कौन है। 

शाह ने गुजरात से ‘मेरा परिवार- भाजपा परिवार’ अभियान शुरू करने के बाद भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जरूरतमंदों की सेवा जारी रखने में सक्षम बनाने के लिए पूर्ण बहुमत की सरकार आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘विश्व में भारत के महाशक्ति बनने के लिए 2019 का आम चुनाव एक महत्वपूर्ण कदम है। मैं देशभर में घूमा हूं और मैं देख सकता हूं कि लोग चट्टान की तरह मोदी के साथ खड़े हैं। मैंने लोगों की आंखों में मोदी के लिए प्रेम देखा है।’ शाह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उनसे महागठबंधन के बारे में पूछते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours