नई दिल्ली I जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर एक ट्वीट के जरिए तंज कसा. महबूबा मुफ्ती ने लिखा कि अगर RSS देश का सेक्युलर संगठन है, तो मैं इंग्लैंड की महारानी हूं और इस ट्वीट को चांद से कर रही हूं. मुफ्ती का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने इस ट्वीट को एक खबर को रिट्वीट करते हुए किया है. जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव के उस बयान को दिखाया गया है, जिसमें वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को धर्मनिरपेक्ष संगठन बता रहे हैं.
मंगलवार को ही महाराष्ट्र के एक संस्थान में राज्यपाल विद्यासागर राव ने बयान दिया कि RSS सबसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष और समावेशी संगठनों में से एक है, क्योंकि इस संगठन ने लोगों के अपने विश्वास का पालन करने के व्यक्तिगत अधिकार का सम्मान किया है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी महबूबा मुफ्ती के कई ट्वीट चर्चा का विषय बन चुके हैं, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर तंज कसे हैं या फिर अन्य मुद्दों पर अपनी राय रखी है.
हाल ही कश्मीर दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब अपने भाषण की शुरुआत कश्मीरी भाषा में की थी, तो उस पर भी महबूबा मुफ्ती ने टिप्पणी की. मुफ्ती ने लिखा था कि कश्मीरी भाषा में बोलना एक अच्छी कोशिश है, लेकिन ये स्पीच किसनी लिखी. क्योंकि इसमें काफी शब्द ऐसे लग रहे हैं जैसे कि इन्हें चीनी भाषा में लिखा गया हो.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के द्वारा जब राज्य में विधानसभा को भंग किया गया था, तब भी उनका और उमर अब्दुल्ला का ट्विटर पर हुआ संवाद काफी ट्रेंड हुआ था. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी साथ में सरकार चला रहे थे, लेकिन दोनों का गठबंधन टूटने के बाद सरकार गिर गई. महबूबा मुफ्ती तभी से भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours