लंदन I भारत में करोड़ों का घोटाला कर लंदन में मौज काट रहा भकोड़ा नीरव मोदी कभी भी गिरफ्तार हो सकता है। ब्रिटेन की एक अदालत ने उसके खिलाफ वॉरंट जारी कर दिया है। यह भारत के लिए बड़ी कामयाबी है। भारत काफी दिनों से नीरव मोदी की गिरफ्तारी को लेकर योजनाएं बना रहा था। इससे पहले मुंबई की एक विशेष अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की पत्नी अमि मोदी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया है। 

नीरव मोदी दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्य आरोपी है। कुछ दिन पहले ही ED ने कहा था कि वह नीरव मोदी के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण से जुड़े सभी मुद्दों पर ‘अति सक्रियता’ से विचार कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सरकार धोखाधड़ी मामले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours