चेन्‍नई: गत चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शनिवार को आईपीएल-12 का उद्घाटन मुकाबला ऐतिहासिक बन गया। इसकी वजह यह रही कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई क्‍योंकि बीसीसीआई ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवारों के लिए 20 करोड़ रुपए अनुदान के रूप में भेंट किए। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने भी इस नेक काम में अपना योगदान दिया और पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि के रूप में सीआरपीएफ को दो करोड़ रुपए बतौर डोनेशन भेंट किए।
बता दें कि चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने मैच के लिए एकत्रित हुई राशि को डोनेशन के रूप में भेंट किया। यह पूरी राशि सीआरपीएफ जवानों को सौंपी गई और 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों की याद में भेंट की गई।
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने टॉस के बाद सीआरपीएफ के आईजी को चेक सौंपा। बता दें कि सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी 20 करोड़ रुपए अनुदान में दिए। बोर्ड ने ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की और इसमें होने वाले खर्चे की रकम को डोनेट किया। यह अनुदान सीआरपीएफ के उन जवानों के परिवारों के बीच जाएगा, जो पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए। इस आतंकी हमले के बाद से देश हैरान हुआ और अशांति की स्थिति बन चुकी है।
बीसीसीआई ने जो 20 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं- उसे इस तरह बांटा गया है। 11 करोड़ रुपए का योगदान भारतीय आर्मी में दिया जाएगा। 7 करोड़ रुपए सीआरपीएफ और 1-1 करोड़ रुपए क्रमश: नेवी व एयरफोर्स के बीच वितरीत किया जाएगा। बीसीसीआई की सीओए के चेयरमैन विनोद राय ने कहा, 'एक संघ के रूप में हमने विचार किया कि नियमित आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की जाए। इसके बजाय हमने रकम को नेक काम में खर्च करने की योजना बनाई, जो बहुत खास और हर दिल के करीब है।'
सीओए की सदस्‍या डायना इडुल्‍जी ने कहा, 'इस पहल का सभी ने अच्‍छे से स्‍वागत किया और यह कदम पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की इज्‍जत का प्रतीक बना। बीसीसीआई हमेशा से राष्‍ट्रीय मुद्दों पर संवेदनशील रहा है और जब भी ऐसी जरूरत होगी तो वह अपना योगदान देना जारी रखेगा।'
पता हो कि चेन्‍नई ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और आरसीबी को सिर्फ 70 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर धोनी के धुरंधरों ने 14 गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours