चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स
(सीएसके) अपने घरेलू मैदान पर इस साल के आईपीएल के पहले मैच से होने वाली
आमदनी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए
देगी। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहायता राशि का चेक प्रदान करेंगे।
आईपीएल के 12वें सीजव में पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स
और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आगामी शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम
में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स के निदेशक राकेश सिंह कहा कि
टिकट बिक्री से होने वाली आमदनी पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारों को
दिया जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शहीदों के
परिवारों को चेक प्रदान करेंगे।'
आईपीएल के इस पहले मुकाबले के टिकट बिक्री शुरु होने
के कुछ घंटों के भीतर ही बिक गए। गौरतलब है कि गत 14 फरवरी को
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए
आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours