नयी दिल्ली। भाजपा की दिल्ली इकाई ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरवाल पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया। भाजपा ने केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद यह पलटवार किया। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि जब देश वायुसेना के पायलट को पाकिस्तान में हिरासत में लिये जाने को लेकर चिंतित है तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्ताधारी भाजपा अपने बूथ स्तर के संगठन को मजबूत करने में व्यस्त है।
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। जनता उन्हें सैनिकों की शहादत के अपमान के लिये करारा जवाब देगी। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को सत्तारूढ़ पार्टी के मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया था।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours