बालाकोट हवाई हमलों के बारे में मुंबई से पूछे गए एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि बालाकोट उन्होंने नहीं किया बल्कि देश के जवानों और सुरक्षा बलों ने किया है। मोदी ने कहा कि उन्होंने भारतीय वायु सेना द्वारा हवाई हमले का फैसला यह सोचकर लिया कि खेल वहां होना चाहिए जहां से आतंक को रिमोट कंट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान असमंजस में है क्योंकि अगर वह हवाई हमलों की बात स्वीकार करता है तो उसे स्वीकार करना होगा कि वहां आतंकवादी ठिकाने थे।
उन्होंने कहा, ‘‘वे कहते रहे हैं कि कोई आतंकवादी शिविर नहीं हैं।अब उन्हें छिपाना पड़ेगा। वे वहां किसी को जाने की अनुमति नहीं दे रहे। हमें बताया गया है कि पाकिस्तान बालाकोट क्षेत्र का पुनर्निर्माण कर रहा है ताकि यह दिखा सके कि वहां स्कूल चल रहा है। इससे वहां लोगों को यह दिखाने के लिए ले जाया जा सकेगा कि वहां कोई आतंकी शिविर नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि हवाई हमलों पर मोदी की आलेाचना करने वाले अपने बयानों से पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं। मोदी ने यह भी कहा कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार बहुत महत्वपूर्ण होती है। आज दुनिया में भारत की बात सुनी जाती है उसका कारण पूर्ण बहुमत की सरकार है। कांग्रेस के ‘‘न्याय’’ न्यूनतम आय कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार वोट देने वालों से मैं कहना चाहता हूं कि वादे करने वालों का आप ट्रैक रिकॉर्ड देखिए, उनके टेप रिकॉर्ड को मत सुनिए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours