बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बॉलीवुड में अपने डेब्यू से पहले ही चर्चा में थीं। उन्होंने फिल्म केदारनाथ से अपना फिल्मी सफर शुरू किया। इन दिनों सारा अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इम्तियाज अली की इस फिल्म में सारा के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। पिछले कुछ वक्त से इस फिल्म से जुड़ी फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन्हीं में से एक वीडियो के चलते सारा मुश्किल में फंस गई हैं।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक बाइक पर पीछे बैठने पर हेलमेट न लगाने के चलते सारा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है। दरअसल इम्तियाज अली की फिल्म के पहले शैड्यूल की शूटिंग दिल्ली में चल रही थी। उस दौरान कार्तिक और सारा दोनों राजधानी में थे। पिछले दिनों शूटिंग का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सारा, कार्तिक के पीछे बाइक पर बैठी थीं। इस दौरान कार्तिक ने तो हेलमेट लगाया हुआ था, लेकिन सारा बिना हेलमेट के दिख रही थीं। जब ये वीडियो वायरल हुआ था, तब भी सोशल मीडिया यूजर्स ने सारा को हेलमेट नहीं लगाने पर काफी ट्रोल भी किया था। अब पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के हवाले से लिखा कि घटना की डिटेल्स मिलने के बाद एक्ट्रेस के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो सारा अपनी डेब्यू फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं थीं। इसमें उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की गई। इसके बाद वे रणवीर सिंह के साथ सिम्बा में दिखीं। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours