मोहाली: विराट कोहली के फैंस विश्‍वभर में है। यही वजह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच शनिवार को मोहाली में मैच के दौरान जब एक फैन सुरक्षा का दायरा लांघ कर दौड़ते हुए कोहली से गले मिलने आया, तो देखकर हैरानी नहीं हुई। जी हां, मोहाली में एक फैन ने सुरक्षा दायरा पार किया और रन मशीन से गले मिलने मैदान में पहुंच गया।
विराट कोहली इससे पहले काफी दबाव में थे। उन पर लगातार सात हार का खतरा मंडरा रहा था और अगर शनिवार को आरसीबी की टीम पंजाब से पार नहीं पाती तो शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेगी। हालांकि, विराट कोहली की टीम ने क्रिस गेल के नाबाद 99 रन की धाकड़ पारी के बावजूद किंग्‍स इलेवन पंजाब को 172 रन पर रोक दिया और मुकाबला अपने नाम किया।
लक्ष्‍य का पीछा कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के दौरान एक फैन पिच पर दौड़कर विराट कोहली से मिलने पहुंच गया। इससे कमजोर सुरक्षा व्‍यवस्‍था उजागर हुई, जो आईपीएल अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। उन्‍हें जल्‍द ही इसे सुधारना होगा।
वैसे भी 2019 आईपीएल में कई विवाद देखने को मिले हैं। किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के जोस बटलर को मांकडिंग आउट किया। क्रिकेट जगत में इसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया आई। कई लोगों ने अश्विन का साथ दिया तो कई दिग्‍गजों ने उनकी कड़ी आलोचना की।
इसके अलावा मुंबई इंडियंस के खिलाफ नो बॉल को लेकर विवाद हुआ, जिसमें आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने अंपायरों पर भड़ास निकाली। इस मुकाबले में आरसीबी को शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। फिर गुरुवार की रात चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी अपना आपा खो बैठे और नो बॉल को लेकर हुई उलझन के संबंध में अंपायर से बात करने बीच मैदान पर चले गए। एमएस धोनी को आईपीएल की आचार संहिता का उल्‍लंघन करने पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा। 
धोनी की इस हरकत से पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग बिलकुल खुश नजर नहीं आए। उन्‍होंने तीखे स्‍वर में कहा कि माही पर एक या दो मैच का प्रतिबंध लगना चाहिए था ताकि अन्‍य लोगों के लिए उदाहरण पेश हो सके। 
बहरहाल, फैंस का पिच पर आना सुरक्षा की लापहरवाही को दर्शाता है। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के भारत दौरे पर फैन बीच मैदान में पहुंच गया था और एमएस धोनी को गले लगाने की कोशिश की थी। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours