नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए गौतम गंभीर और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बीच मंगलवार को ट्विटर पर तीखी बहस हुई। तीखी बहस के बाद महबूबा मुफ्ती ने गंभीर को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया। गौतम गंभीर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं और कई बार उन्होंने नेताओं को ट्विटर के जरिए जमकर लताड़ा भी है। इससे पहले जम्मू कश्मीर की स्वायत्तता के मुद्दे पर गंभीर की उमर अब्दुल्ला से भी बहस हो गयी थी।
दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट में महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला के लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगाने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई हैं। इसी याचिका से नाराज महबूबा मुफ्ती ने विवादित ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोर्ट में समय क्यों बर्बाद करना.. धारा 370 को हटाने के लिए बीजेपी का इंतजार करें। ये खुद ही हमें चुनाव लड़ने से रोक देगा क्योंकि भारतीय संविधान अब जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होगा। ना समझोगे तो मिट जाओगे ये हिंदुस्तान वालों। तुम्हारी दास्तां तक भी ना होगी दास्तानों में।'
महबूबा के इस ट्वीट पर गंभीर काफी खफा नजर आए और उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह भारत है और आपके जैसा धब्बा नहीं है जो गायब हो जाएगा।’ इसके बाद महबूबा ने गंभीर के क्रिकेट करियर पर सवाल खड़े करते हुए लिखा, ‘उम्मीद करती हूं कि भाजपा में आपकी राजनीतिक पारी आपके क्रिकेट कॅरियर की तरह बहुत खराब ना रहे।’

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours