नई दिल्ली: विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मंगलवार को कहा कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर किये जाने के बावजूद भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने के प्रति आश्वस्त थे और इसका श्रेय पिछले दो साल में अपने प्रदर्शन में निरंतरता को दिया। टीम के अधिकतर खिलाड़ियों के नाम तय थे लेकिन सोमवार को टीम घोषित किये जाने के बाद से ऋषभ पंत पर कार्तिक को प्राथमिकता देना चर्चा का विषय बना हुआ है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि कार्तिक को बेहतर विकेटकीपर होने के कारण चुना गया। दिनेश कार्तिक ने इसी के साथ कुछ खुलासे किए हैं, आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
अब जबकि टीम का चयन हो गया है तो कार्तिक खुश हैं और अगले एक महीने अपना पूरा ध्यान कोलकाता नाइटराइडर्स की अगुवाई करने पर लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी बहुत खुश हूं लेकिन अभी हम एक टूर्नामेंट (आईपीएल) में खेल रहे हैं। अगर मैं यह कहता हूं कि मैं चयन के बारे में बहुत सोच रहा था तो यह झूठ होगा। मैंने चयन वाले दिन सुबह ही इस पर विचार किया। एक टीम का कप्तान होने के नाते मैं हर किसी की मदद करने की कोशिश करता रहा हूं और वर्तमान काम पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।’
किया खुलासा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में ना होने से हैरान था
विश्व कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया से थी जिसमें कार्तिक को नहीं चुना गया। इससे वह हैरान थे लेकिन तब भी आशावादी बने हुए थे। कार्तिक ने कहा, ‘आस्ट्रेलियाई सीरीज के लिये नहीं चुने जाने पर मैं थोड़ा हैरान था लेकिन मुझे भरोसा था कि जो होना है वह होकर रहेगा। कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती और बेहतर यही होता है कि आप उसके बारे में नहीं सोचें। मैंने उस दौर में क्रिकेट के लिहाज से खुद को सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रखा।’
मुझे पहले ही बता दिया गया था
चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का चयन करने से पहले कार्तिक से बात नहीं की थी लेकिन उन्होंने कहा कि इन पांच व्यक्तियों ने बहुत पहले अपने इरादे जता दिये थे। उन्होंने कहा, ‘टीम (आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये) घोषित किये जाने से पहले चयनकर्ताओं से कोई बात नहीं हुई थी लेकिन बहुत पहले उन्होंने साफ कर दिया था कि वे मुझे पर्याप्त मौके देंगे और उन्हें भी जो इस स्थान के लिये प्रतिस्पर्धा में हैं। यह बहुत पहले बता दिया गया था और हम सभी इससे अवगत थे।’
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours