नई दिल्ली। आगामी वर्ष में दिल्ली में विदानसभा चुनाव है। ऐसे में राजनेताओं द्वारा वादों-इरादों का पिटारा भी लगातार खुल रहा है। महिलाओं को मुफ्त मेट्रो सुविधा की बात कहने वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। आप सरकार ने दिल्ली में 2.5 लाख से 6 लाख की सालाना आय वाले परिवार के छात्रों को फीस की 25% स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। इसके अलावा 1 लाख से 2.5 लाख की सालाना आय वालों को फीस की 50% स्कॉलरशिप व 1 लाख से कम सालाना आय वालों को 100% स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने  त्यागराज स्टेडियम में 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के सम्मान समारोह के दौरान सिसोदिया ने यह ऐलान किया। बता दें कि अभी तक छात्रों को 1500 रुपये सीबीएसई बोर्ड की फीस देनी पड़ती थी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि रहे।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours