नई दिल्ली। अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अमेरिका में भी लगातार अपमान सहना पड़ रहा है। पहले जब कतर एयरवेज की फ्लाइट से जब इमरान खान एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां उनके स्वागत के लिए कोई भी अमेरिकी अधिकारी मौजूद नहीं था और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को खुद उनका स्वागत करना पड़ा। इतना ही नहीं उन्हें एयरपोर्ट से होटल तक बस में सफर करना पड़ा।

कार्यक्रम में पाक विरोधी नारेबाजी

इम अब इमरान खान को एक बार फिर बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान वॉशिंगटन डीसी के डाउनटाउन में एक स्टेडियम में लोगों को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान वहां मौजूद समर्थकों ने पाकिस्तान और इमरान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। ये लोग बलोचिस्तान में पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे अत्याचारों को लेकर गुस्से में थे और इमरान खान के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इमरान खान अपनी पार्टी PTI के कुछ समर्थकों और पाकिस्तानी मूल के नागरिकों को संबोधित कर रहे हैं वहीं सामने लोग उनका विरोध कर रहे हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours