नई दिल्ली: करीब एक महीने बाद येदियुरप्पा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 17 मंत्री शपथ लेंगे जिसमें लिंगायत समुदाय से 8, ब्राह्मण समाज से 1, वोक्कालिंगा से तीन, एससी-एसटी समाज से दो और ओबीसी से दो लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है। 

बी एस येदियुरप्पा खुद लिंगायत समाज से आते हैं और अगर मंत्रिमंडल में इस समाज से आठ लोगों को जगह मिलती है तो लिंगायत समाज की संख्या 9 हो जाएगी।



26 जुलाई 2019 को येदियुरप्पा ने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली थी। कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनने से पहले कांग्रेस और जेडीएस की सरकार थी। लेकिन कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायकों के बागी होने के बाद कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल छा गए। सरकार बचाने की कवायद में कांग्रेस और जेडीएस में जबरदस्त टकरार हुई थी। लेकिन संख्या बल में कुमारस्वामी को हार का सामना करना पड़ा और अंत में इस्तीफा देना पड़ा। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours