नई दिल्ली । अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अक्सर हमलावर रहने वाले आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा को दिल्ली विधानसभा ने अयोग्य घोषित कर दिया है। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने दल-बदल कानून के तहत ये कार्रवाई की है। कपिल मिश्रा दिल्ली के करावल नगर से विधायक थे।
बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ करारा हमला किया था और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। मिश्रा की भाजपा नेताओं से नजदीकियां भी अक्सर देखने को मिलती थी। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कपिल मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में प्रचार भी किया था।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours