मैन्चेस्टर: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला एशेज में लगातार आग उगल रहा है। एशेज सीरीज में महज डेढ़ टेस्ट खेलकर वो विराट कोहली की जगह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपनी ताजपोशी का जश्न चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़कर मनाया। उन्होंने पहले तो 160 गेंद पर सीरीज में चौथी पारी खेलते हुए तीसरा और करियर का 26वां शतक पूरा किया। इसके बाद 310 गेंदों में दोहरा शतक भी पूरा कर लिया और 319 गेंद पर 211 रन बनाकर आउट हुए। यह एशेज में आठ पारी में उनके बल्ले से निकला तीसरा दोहरा शतक है। साल 2017 में उन्होंने पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ 239 रन की पारी खेली थी। वहीं साल 2015 में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 215 रन की पारी खेली थी। इस तरह वह लगातार तीसरी एशेज सीरीज में तिहरा शतक जड़ने में सफल हुए हैं।


स्मिथ पर बैन लगने के बाद से विराट लगातार दुनिया नंबर एक बल्लेबाज बने रहे लेकिन स्मिथ ने धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए दुनिया को ये बता दिया कि वो क्यों दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज है। एजबेस्टन में खेले गए एशेज 2019 के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर (144 और 142) स्मिथ ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर चोटिल होने के बावजूद 92 रन की पारी खेली। इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट की  दूसरी पारी और तीसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद उन्होंने जब चौथे टेस्ट में वापसी की दोहरा शतक जड़ दिया। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 60 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटने वाले स्मिथ ने दूसरे दिन एक बार फिर अपने जाने पहचाने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन लंच से ठीक पहले ओवरटन की गेंद पर 2 रन भागकर 160 गेंदों पर करियर का 26वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया। इसके बाद उन्होंने इस पारी को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया।  


पिछले आठ एशेज टेस्ट में जड़े 6 शतक 


2017 से 2019 के बीच स्मिथ ने एशेज में आठ टेस्ट खेले हैं। ब्रिसबेन से लेकर मैनचेस्टर तक 6 शतक जड़ चुके हैं। जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं। 2017 एशेज के एजबेस्टन में खेले गए मैच में उन्होंने 141* रन की पारी खेली थी तबसे लेकर अब तक वो एशेज में लगातार रन बना रहे हैं। 8 टेस्ट की 11 पारियों में उन्होंने 141*, 40, 6, 239, 76, 102*, 83, 144, 142, 92, 211 रन बनाए हैं। केवल इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। केवल 2 बार ही वो पचास रन से कम बना सके। 


लगातार तीसरी एशेज में बनाए 500 से ज्यादा रन
गुरुवार को स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक जड़कर एशेज 2019 में तीसरा टेस्ट खेलते हुए 500 रन के आंकड़े को पार कर लिया। मौजूदा एशेज में उनके खाते में 3 टेस्ट की 4 पारियों में 589 रन दर्ज हो गए है। ये रन उन्होंने लगभग 147 की औसत से बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। ये लगातार तीसरी एशेज सीरीज है जिसमें उन्होंने टीम के लिए 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। 2015 एशेज में उन्होंने 5 मैच की 9 पारियों में 56.44 की औसत से 508 रन बनाए थे जिसमें 2 शतकीय पारियां शामिल थीं। वहीं 2017 में घर पर 5 मैच की 7 पारियों में 137.40 की औसत से 687 रन बनाए थे। जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। वो लगातार तीन एशेज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। ब्रैडमैम ने पांच बार एक एशेज सीरीज के दौरान पांच सौ से ज्यादा रन बनाए थे। 
एशेज में जड़ी दोहरे शतक की हैट्रिक 


स्टीव स्मिथ एशेज में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में डॉन ब्रैडमैन  और वॉली हेमंड के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। ब्रैडमैन ने एशेज में 8 और वाली हेमंड ने 4 दोहरे शतक जड़े थे। लेकिन स्मिथ तीन दोहरे शतक के नाम एक स्पेशल उपलब्धि दर्ज हो गई है। वो लगातार तीन एशेज में दोहरे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
एशेज में सबसे ज्यादा दोहरे शतक 
सर डॉन ब्रैडमैन      8
वॉली हेमंड            4 
स्टीव स्मिथ            3 
बॉब सिम्पसन        2
एलेस्टर कुर          2 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours