नई दिल्ली। भारत की पिछली दो टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर रहने से कुलदीप यादव परेशान नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह उनके लिये पांच दिवसीय क्रिकेट में अच्छा करने का मौका है। कुलदीप को वेस्टइंडीज दौरे और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिये टी20 टीम में जगह नहीं दी गयी थी लेकिन इससे उनका मनोबल नहीं गिरा है।
कुलदीप ने पत्रकारों से कहा, ‘अब तक मैंने सीमित ओवरों के प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं सफेद गेंद से गेंदबाजी करते हुए काफी सहज महसूस करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पिछली दो टी20 श्रृंखलाओं के लिये नहीं चुने जाने से चिंतित नहीं हूं। हो सकता है कि चयनकर्ताओं को लगता हो कि मुझे विश्राम की जरूरत है। हो सकता है कि टीम को कुछ बदलावों की जरूरत लगती हो। मैं इसका सम्मान करता हूं और मेरी कोई शिकायत नहीं है। मैं इसे टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के मौके के तौर पर देखता हूं।’
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours