नई दिल्ली: गोवा में शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की बड़ी बैठक हुई। वित्त मंत्री के कॉर्पोरेट टैक्स घटाने के बाद इस बैठक से भी लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं। इस दौरान ऑटो सेक्टर में आ रही मंदी को देखते हुए इसे राहत मिलने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑटो इंडस्ट्री के लिए जीएसटी के टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बैठक के दौरान ऑटो सेक्टर के लिए जीएसटी में कटौती के प्रस्ताव को काउंसिल ने खारिज कर दिया। इसकी वजह राज्य सरकारों की ओर से दर में कटौती का विरोध करना है।
गोवा में जीएसटी काउंसिल की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वित्त मंत्री ने मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठक को लेकर पत्रकारों से बात की। जीएसटी काउंसिल की 37वीं बैठक में होटल टैरिफ पर दरों में कटौती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।7,500 रुपए या इससे अधिक टैरिफ वाले होटल के कमरों पर जीएसटी 18% तक की कटौती की गई है और 7,500 रुपए से कम टैरिफ वाले होटल के कमरों पर जीएसटी 12% तक कम किया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि जीएसटी परिषद ने 13 सीटों तक के 1,200 सीसी पेट्रोल वाहनों और 1,500 सीसी इंजन वाले डीजल वाहनों पर सेस की दर को घटाकर 12 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई है। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours