नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) पेंशन के लिए 'जीवन शांति स्कीम' (Jeevan Shanti Scheme) ऑफर करता है. इस स्कीम के तहत आप तत्काल रूप से पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं या फिर आप सालाना विकल्प को चुन सकते हैं. पिछले साल ही लॉन्च किया गया यह पेंशन स्कीम (Pension Schemes) आपको लाइफटाइम तक, एक तय पेंशन ऑफर करता है. इस पेंशन स्कीम के तहत पॉलिसी होल्डर लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. ​यदि आप इस पेंशन स्कीम को ऑनलाइन खरीदते हैं तो इसपर आपको सालान 2 फीसदी की एन्युटी भी मिलेगी. इस स्कीम के तहत पेंशनधारक को इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80सीसीसी के तहत टैक्स छूट मिलेगी.


LIC जीवन शांति के तहत आपके पास क्या है पेंशन का विकल्प


तात्कालिक एन्युटी: इस स्कीम के तहत तत्काल एन्युटी के 7 विकल्प मौजूद है. इसमें से एक स्कीम में आपको अगले महीने से भी एन्युटी मिल सकती है.
  1. एक तय यूनिफॉर्म रेट पर जीवनभर पेंशन

  2. 5, 10, 15, या 20 साल के लिए पेंशन और उसके बाद आप जब तक जीवित रहते हैं तब तक पेंशन का लाभ ले सकते हैं.
  3. लाइफटाइम पेंशन के साथ पेंशनधारक की मौत के समय पर्चेज प्राइस पर रिटर्न की सुविधा भी मिलेगी.

  4. लाइफटाइम पेंशन में सालाना 3 फीसदी की इजाफे का विकल्प

  5. पेंशन फॉर लाइफ, जिसमें पेंशनर की मौत के बाद पेंशन का 50 फीसदी हिस्सा पति/पत्नी को देने का विकल्प

  6. पेंशन फॉर लाइफ, जिसमें पेंशनर की मौत के बाद पेंशन का 100 फीसदी हिस्सा पति/पत्नी को देने का विकल्प

  7. पेंशनर की मृत्यु पर उसके जीवनकाल के दौरान पति / पत्नी को देय पेंशन का 100 फीसदी के प्रावधान के साथ लाइफटाइम के लिए पेंशन। एलआईसी का कहना है कि अंतिम उत्तरजीवी की मृत्यु पर खरीद मूल्य वापस कर दिया जाएगा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours