नई दिल्ली: देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लॉकडाउन में फंसे उन गरीबों का जिक्र किया जो लॉकडाउन के बाद अपने घर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही फंस गए.
सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि देशव्यापी लॉकडाउन के बीच कई जगहों पर रास्तों में फंसे मजदूरों और गरीबों की मदद के लिए नेशनल लेवल की एडवाइजरी जारी की जानी चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया कि ऐसे लोगों के लिए राज्य परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाए.
सोनिया गांधी ने पत्र में कहा कि लाखों मजदूर बीच रास्ते में फंसे हुए हैं और पैदल ही घर जाने को मजबूर हैं. कई लोग गेस्ट हाउस और होटलों में हैं जिनके पास पैसे भी नहीं हैं. ऐसे लोगों के लिए परिवहन सेवा मुहैया कराई जाए.
सोनिया गांधी ने ये लिखा कि जिला कलेक्टर को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए. उन्हें मजदूरों की खाने पीने की व्यवस्था करनी चाहिए और उन लोगों की मदद करनी चाहिए जो होटल और गेस्ट हाउस का खर्चा वहन नहीं कर सकते हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours