नई दिल्ली। दुनियाभर में लॉकडाउन के दौरान एक बड़ी बिजनेस डील की खबर सामने आई है. दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने रिलायंस जियो की कुछ हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए फेसबुक 5.7 बिलियन डॉलर यानी कि 43,574 करोड़ रुपये निवेश करेगा.

जियो के मुताबिक, एक छोटी हिस्सेदारी के लिए दुनिया में तकनीकी कंपनी द्वारा ये सबसे बड़ा निवेश है. यहां तक कि भारत के तकनीकी क्षेत्र में एफडीआई के तरह सबसे बड़ा निवेश है.

फेसबुक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'जियो ने भारत में बड़े बदलाव लाए हैं, इससे हम उत्साहित हैं. जियो महज चार साल से भी कम समय में 388 मिलियन (करीब 38 करोड़) से ज्यादा लोगों तक पहुंच गया. इसलिए हम जियो के साथ मिलकर भारत में और ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours