नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को देश में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या 1.11 लाख को पार कर गई. इस मुश्किल वक्त में राहत की बात यह है कि इनमें से करीब 45 हजार कोरोना पेशेंट स्वस्थ भी हो चुके हैं. अगर देश में एक्टिव कोरोना केस की बात करें तो हम इटली से आगे निकल गए हैं. अब दुनिया में सिर्फ 4 देश ही ऐसे हैं, जहां कोविड-19  के एक्टिव केस भारत से ज्यादा हैं.

Worldometers वेबसाइट के मुताबिक भारत में बुधवार रात 11.30 बजे तक कोविड-19 के कुल केस 111,750  हो चुके थे. पिछले एक सप्ताह में भारत में लगभग रोज 5 हजार के करीब केस बढ़ रहे हैं. वेबसाइट के मुताबिक भारत में कोरोना के एक्टिव केस 62,894 हो गए हैं. एक दिन पहले यह 59 हजार के करीब था. भारत ने पिछले दो दिन में एक्टिव केस के मामले में इटली (Italy) और पेरू (Peru) को पीछे छोड़ दिया है. इटली में 62,752 और पेरू में 60,045 केस हैं.

इटली में 32 हजार की जान गई
कुल केस की बात करें तो इटली में 2.27 लाख और पेरू में 99,450 कोविड-19 के पेशेंट हैं. इटली में इस वायरस के कारण 32,330 लोगों की जान गई है. हालांकि, अब वहां इसका कहर कम हो रहा है. इटली में अब तक 132,282 लोग कोविड-19 को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. पेरू में 2914 लोग मारे गए हैं, जबकि करीब 36 हजार स्वस्थ हो चुके हैं. भारत में करीब 3,400 लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके हैं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours