नई दिल्ली: केरल में गर्भवती हथिनी के साथ क्रूरता पर देश में गुस्सा है लेकिन अब इस पर गांधी परिवार में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने अपने भतीजे और केरल से सांसद राहुल गांधी पर सवाल उठाए हैं. ये शायद पहली बार होगा कि बीजेपी से सांसद मेनका गांधी ने खुले आम राहुल गांधी का नाम लेकर हमला बोला हो.

मेनका ने पूछा- राहुल ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया
मेनका ने कहा कि राहुल ने खुद वो जगह (वायनाड) चुनी थी और आराम से जीत कर आए. अब जब खुद चुना है तो बजाए कि वो पूरे देश को ठीक करें , वो अपने क्षेत्र को ठीक पहले करें. राहुल गांधी उसी इलाके से आते हैं, उन्होंने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं और जिस मल्लापुरम जिले में ये घटना घटी उसके तीन विधानसभा क्षेत्र वायनाड लोकसभा में हैं.

मेनका गांधी ने घटना को लेकर किया ट्वीट
हथिनी की मौत को लेकर मेनका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''ये हत्या है, मल्लापुरम ऐसी घटनाओं के लिए कुख्यात है, यह देश का सबसे हिंसक राज्य है. उदाहरण के लिए यहां लोग सड़कों पर जहर फेंक देते हैं जिससे 300 से 400 पक्षी और कुत्ते एक साथ मर जाएं.''
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours