मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आज से हड़ताल (Maharashtra Resident Doctors Strike) का ऐलान कर दिया है. राज्यभर के सरकारी और बीएमसी (BMC) अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स (Mard Doctors Strike) आज यानी सोमवार से हड़ताल (Maharashtra Resident Doctors Strike) पर हैं. बताया गया कि पूरे राज्य से आज लगभग 7000 डॉक्टर हड़ताल (Doctors Strike) में हिस्सा लेंगे. इसके पहले उन्होंने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर 2 जनवरी से हड़ताल में जाने की चेतावनी दी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी विभागों में सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी है. हड़ताल से निपटने के लिए सरकार ने भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर रखा है. इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में विशेष इंतजाम किए गए हैं.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours