महाराष्ट्र में पूर्व काबीना मंत्री आदित्य ठाकरे ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि जीतेगा इंडिया. हमारी लड़ाई तानाशाही के खिलाफ है. देश में बदलाव होगा.



 महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में INDIA अलायंस की बैठक से पहले शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट के नेता और पूर्व काबीना मंत्री आदित्य ठाकरे ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन जीत हासिल करेगा.

ठाकरे ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि जीतेगा इंडिया. हमारी लड़ाई तानाशाही के खिलाफ है. देश में बदलाव होगा. महाराष्ट्र सरकार के पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि  हमारे राज्य में कुछ डरपोक लोग ईडी के डर से भारतीय जनता पार्टी के साथ आ गए हैं. बीजेपी को इंडिया से डर लगात है. हम बीजेपी को जीतने नहीं देंगे. हमारे साथ लोग जुड़ रहे हैं.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours