मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत के आरोपों पर पलटवार किया है. शेलार ने उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर भी हमला बोला.

आशीष शेलार ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधा है. आशीष शेलार ने अपने बयान में सांसद संजय राउत को भी जवाब दिया है. शेलार ने कहा, आपने राज्य में उद्योगों को बाहर निकाला, आपने नानार का विरोध किया, आपने नए हवाई अड्डे का विरोध किया. राज्य की जान उद्धव बाला साहेब ठाकरे और कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी ने ले ली. निवेश के मामले में महाराष्ट्र अभी भी नंबर वन है. संजय राउत की आलोचना करते हुए शेलार ने कहा, 'हमारी पार्टी कोविड खिचड़ी घोटाले पर नहीं चल रही है. हम अपनी पार्टी के खर्च का हिसाब चुनाव आयोग को सौंप रहे हैं.'

आशीष शेलार ने की आदित्य ठाकरे की आलोचना
आशीष शेलार ने बिना नाम लिए आदित्य ठाकरे की आलोचना की है. आशीष शेलार ने कहा, शिवाजी महाराज द्वारा इस्तेमाल की गई 'वाघ नख' को भारत लाने के लिए तीन साल का समझौता किया गया है. प्रदेश में जो लोग अब तक रूढ़िवादी थे, आज संशयवादी हो गये हैं. हम सवाल उठाने वाले संदेह करने वालों की टोकरी बाहर निकालने जा रहे हैं.'

वोट के लिए राजनीति का आरोप
आशीष शेलार ने महाराष्ट्र में मराठी बनाम गुजराती मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, एक खास वर्ग का वोट पाने की कोशिश की जा रही है. संदेह करने वालों को इतिहास नहीं चाहिए, वे इस्तेमाल किए गए 'वाघ नख' नहीं चाहते, यह सब योजनाबद्ध है. महाराष्ट्र की जनता देख रही है. आज भी मोहम्मद अली रोड पर बोर्ड लगे हुए हैं और कोई उन पर कालिख नहीं पोत रहा है. आज गुजराती शब्द को पलीता लगा रहे हैं.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours