बीजेपी नेता जया प्रदा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'मै नीट परीक्षा का पेपर लीक होने से बहुत दुखी हूं इसके दोषियों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए. मैं सरकार का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच सीबीआई को सौंप दी है.'
इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा था, 'कांग्रेस पार्टी छात्रों के साथ खड़ी है. हम उनके अधिकारों की लड़ाई सड़कों पर लड़ेंगे. उन्हें न्याय दिलाएंगे. परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी हुई और अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया. भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात व हरियाणा में नीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिससे पूरी परीक्षा ही आशंका से घिर गई है.'
क्या बोले छात्र
जबकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद शास्त्री भवन से निकले छात्रों ने कहा था कि नीट पेपर लीक मामले को सुप्रीम कोर्ट देखेगा. उन्होंने कहा था कि जिसकी गलती पकड़ी जाएगी, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पेपर लीक पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आएगा, हम सब मानेंगे क्योंकि हम लोग सुप्रीम कोर्ट से ऊपर नहीं हैं.
छात्रों ने बताया था कि शिक्षा मंत्री से कहा कि धांधली हुई है, गोधरा और बिहार से पेपर लीक हुआ है. इस पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम इस मामले में कड़ा से कड़ा एक्शन लेंगे. उन्होंने माना कि कई सेंटर पर धांधली हुई है. उन्होंने कहा कि आपको न्याय मिलेगा.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours