मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रैक्टर की टक्कर में पंढरपुर जा रहे पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही 20 से 30 यात्रियों को मामूली चोटें आई है.
आषाढ़ी एकादशी के लिए पालखा पंढरी की ओर बढ़ रहे हैं. कई पालकियां पंढरपुर में प्रवेश कर चुकी हैं और कुछ पालकियां आज रात तक पंढरपुर में प्रवेश करने वाली हैं. इसी तरह, राज्य भर से कई वारकरी आषाढ़ी के लिए पंढरपुरा की ओर जा रहे हैं.
ये सड़क हादसा रात करीब 1 बजे हुआ है. इस बीच हादसे की जानकारी मिलते ही मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया. सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल और पनवेल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है. इस बीच जब एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध है तब भी ट्रैक्टर एक्सप्रेस-वे पर कैसे आ गए? क्या पुलिस व्यवस्था काम नहीं कर रही है? ऐसा सवाल इस वक्त उठ रहा है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours