शरद पवार ने पुणे में कई मुद्दों पर बात की. जब उनसे विशेष रूप से पूछा कि क्या अजित पवार के लिए NCP-SP में जगह है तो शरद पवार ने कहा, ''इस तरह के फैसले व्यक्तिगत स्तर पर नहीं लिए जा सकते. संकट के दौरान मेरे साथ खड़े रहे मेरे सहयोगियों से पहले पूछा जाएगा.''
महाराष्ट्र में क्या अटकलें हैं?
अजित पवार जुलाई 2023 में अविभाजित एनसीपी से अलग होकर एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार में शामिल हो गए थे. उन्होंने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न भी हासिल कर लिया था. लोकसभा चुनाव में अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के चार में से तीन सीट पर हारने के बाद से उनके खेमे में उथल-पुथल की अटकलें हैं.
NCP-SP ने क्या कहा?
NCP-SP ने हाल ही में आरएसएस से जुड़े मराठी साप्ताहिक में प्रकाशित लेख का हवाला देते हुए कहा था कि इसके जरिये बीजेपी अजित पवार नीत एनसीपी को महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति से अलग होने का संदेश दे रही है.
NCP-SP के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसको एहसास हो गया है कि अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठबंधन को जारी रखने से उसकी संभावनाओं को नुकसान पहुंचेगा.
साप्ताहिक विवेक में प्रकाशित लेख में कहा गया है कि 2023 में एनसीपी गठबंधन के बाद बीजेपी के खिलाफ जन भावना तेजी से उभरी है, जिसका नतीजा है कि महाराष्ट्र में हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी ने खराब प्रदर्शन किया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours